क्रिकेट वनडे खेल
बेंगलुरु / भारत ने ऑस्ट्रेलिया से छठी सीरीज जीती; कोहली कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय, धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा
ऑस्ट्रेलिया ने 287 का लक्ष्य दिया, भारत 47.3 ओवर में 3 विकेट पर 289 रन बनाकर जीता
भारत ने तीन वनडे की सीरीज 2-1 से अपने नाम की, पहली हार के बाद दोनों मुकाबले जीते
रोहित ने 119, विराट ने 89 रन की पारी खेली, दोनों ने 18वीं बार शतकीय साझेदारी की
कोहली के 199 पारियों में 11208 रन, धोनी ने 330 पारियों में 11207 रन बनाए थे