BOLLYWOOD: सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव है माही..
Yuva Bharat ,
Publised Date : Sunday May 19, 2019
इन दिनों ये कपल एक बार फिर चर्चा में हैं खबरों की माने तो माही विज अपना पहला बेबी एक्सपेक्ट कर रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक माही सेकेंड ट्रिमेस्टर में हैं। टीवी एक्ट्रेस माही विज इन दिनों पर्दे से भले ही दूर हो लेकिन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। माही विज और जय भानुशाली टीवी की दुनिया का मोस्ट पॉपुल कपल रहा हैं। कपल बेबी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। पार्टियां अटेंड ना करने के बाद से माही की प्रेग्नेंसी की खबरें शुरू हुई थीं। इसी के बाद से उनके दोस्तों ने माही की प्रेग्नेंसी का अनुमान लगाया है। आपको बता दें कि ये कपल पहले ही दोनों बच्चों के मां-बाप बन चुके हैं जय और माही ने एक बेटा और बेटी को गोद लिया है। दरअसल, इन दोनों बच्चों को जय और माही ने आंशिक रूप से गोद लिया है। ये दोनों बच्चे अपने सगे माता-पिता के साथ रहते हैं, लेकिन उनकी पढ़ाई और बाकी जरुरतों का खर्चा जय और माही उठाते हैं। ये दोनों बच्चे उनके केयरटेकर के हैं। बचपन से ही माही के परिवार में एक केयरटेकर था। 2011 में जय भानुशाली से शादी के बाद वह केयरटेकर भी माही के घर में ही रहने लगा। अपको बता दें जय और माही की इस पहल की सभी लोग खूब तारीफ कर रहे है। वैसे जय और माही ने ऐसा नेक काम करके बाकि सब के लिए एक नई मिसाल पेश की है। 37 साल की उम्र में माही विज प्रेग्नेंट हैं। बता दें जय और माही की शादी साल 2011 में हुई थी। दोनों की लव स्टोरी भी बेहद अलग है। दोनों की मुलाकात एक कार्ड पार्टी में हुई थी। पहले दोनों दोस्त बने बाद में दोनों प्यार मे पड़ गए। दोनों ने साल 2011 में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी कर ली थी। दोनों ने लासवेगास में शादी की थी। जय ने 2014 में हेट स्टोरी 2 के जरिए बॉलीवुड़ में डेब्यू किया था। हालांकि इस दौरान दोनों की शादी में ट्रबल की खबरें आई लेकिन दोनों ने इन खबरों गलत बताया। दोनों हैप्पिली लाइफ को जी रहे है। माही ने लागी तुझसे लगन, झलक दिखलाजा और नच बलिए जैसे शोज में काम किया है। तो वहीं जय भी कभी होस्ट तो कभी हीरो बनकर फिल्मों में दिखते ही रहते है।