एलन मस्क के काम का दायरा सिर्फ इलेक्ट्रिक कार और रॉकेट बनाने वाली कंपनी तक सीमित नहीं है। वे घरों के लिए सोलर एनर्जी सिस्टम भी बनाते हैं। उनकी एक कंपनी जिसका नाम द बोरिंग कंपनी है वो सुपर-फास्ट अंडरग्राउंड ट्रांसपोर्ट सिस्टम बनाने पर काम कर रही है। द बोरिंग कंपनी टनल के साथ हाई-स्पीड हाइपरलूप तैयार रही है। हाइपरलूप की मदद से एक शहर से दूसरे शहर का सफर बिना किसी झंझट के तेज गति से किया जा सकेगा।
इसके अलावा, मस्क की ह्यूमन कंप्यूटर इंटरफेस कंपनी न्यूरोलिंक ऐसे प्लान पर लंबे समय से काम कर रही है, जिसके सहारे लोगों के दिमाग में एक न्यूरल चिप इंप्लांट की जाए। इस चिप से इंसान किसी भी मशीन को बिना हिले डुले सिर्फ सोचने भर से कंट्रोल कर सकेगा। इसके जरिए मस्क पैरालिसिस, हियरिंग, ब्लाइंडनेस जैसी समस्या को सॉल्व करना चाहते हैं। ऐसे में यहां हम आपको ग्राफिक के जरिए मस्क की पूरी दुनिया दिखा रहे हैं।