क्राइम धौलपुर राजस्थान
धौलपुर बस स्टैंड पर बम की सूचना:यूपी के नंबर से आए फोन ने दी सूचना, खाली करवाया गया बस स्टैंड; भरतपुर से बुलाई गई डॉग स्क्वॉड की टीम
जिले के गुरुवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब पुलिस को बस स्टैंड पर बम रखे जाने की सूचना मिली। पुलिस के तमाम अधिकारी जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही भरतपुर से बस निरोधक दस्ते को बुलाया गया। इस दौरान हाईवे पर भी वाहनों का आवागमन रोक दिया गया।