Yuva Bharat ,विदेश जगत
Publised Date : Friday Aug 02, 2019
दिशा सन्देश - प्रताप नगर
बुधवार को सांता किड्ज प्रताप नगर ने एक 'ट्री प्लांटेशन एक्टिविटी' का आयोजन किया। स्कूल में छोटे बच्चों ने स्कूल परिसर में तुलसी, नीम, अशोक, गुलाब, आदि के पौधे लगाए। यह गतिविधि स्कूल में 'ग्रीन डे सेलिब्रेशन' के अवसर पर आयोजित की गई थी जहाँ सभी बच्चे और शिक्षक हरे कपड़े पहने थे। स्कूल की प्रिंसिपल रेखा राठौर भी गतिविधि के दौरान मौजूद थीं। उनका कहना है कि बच्चों को समाज और पर्यावरण में पेड़ों के महत्व के बारे में बताया और सिखाया जाना चाहिए।