वन्देमातरम दी प्राइड ऑफ़ नेशन ट्रस्ट द्धारा हरित राजस्थान अभियान के तहत बड़ी संख्या में पुरे राज्य में पेड़ लगाने की मुहीम शुरू की है।इसी के अंतर्गत राजस्थान राज्य के जयपुर जिले की लबाना ग्राम पंचायत, आमेर तहसील में पेड़ लगाए गए। यह कार्यक्रम ट्रस्ट के सदस्यों की सहायता से पूरा किया गया। पेड़ लगाने के बाद उनकी देखभाल, पानी डालने जैसे कार्य सदस्यों द्धारा किये जायेंगे। हरित राजस्थान अभियान में पीपल, नीम, खेजड़ी, गूलर, शीशम, बरगद इत्यादि पेड़ लगाये जायेंगे। ट्रस्ट द्धारा अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को पूरा करने के क्रम में कई सामाजिक एवं मानवीय कल्याण के कार्य किये जाते हैं। हाल ही में कोरोना महामारी की दूसरी लहर की वजह से पुरे देश में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी का संकट सामने आया एवं ऑक्सीजन प्राण वायु की कमी के कारण कई अकाल मृत्यु हुई। इस प्राण वायु का एक मुख्य और सबसे सस्ता स्रोत प्रकृति प्रद्धत पेड़-पौधें हैं।
ट्रस्ट के सक्रिय सदस्य बनकर इस मुहीम का आप भी हिस्सा बने , सदस्यता के लिए ट्रस्ट की वेबसाइट https://vandemataramindia.com/ पर जायें और सदस्यता हेतु रजिस्ट्रेशन करें।