वंदे मातरम द प्राइड ऑफ नेशन ट्रस्ट द्वारा 'हरित राजस्थान कार्यक्रम' के तहत "खेजड़ी लगाओ राजस्थान बचाओ" कार्यक्रम
YuvaBharatNews जयपुर ,राजस्थान
Publised Date : Friday Apr 02, 2021
वंदे मातरम द प्राइड ऑफ नेशन ट्रस्ट द्वारा 'हरित राजस्थान कार्यक्रम' के तहत "खेजड़ी लगाओ राजस्थान बचाओ" कार्यक्रम की मुहिम छेड़ी गई है। ट्रस्ट के सह संस्थापक प्रक्रिया हिंदुस्तानी ने बताया की राजस्थान में खेजड़ी के वृक्ष दिन-ब-दिन मरू क्षेत्र से लुप्त होते जा रहे है! साथ ही उन्होंने बताया की खेजड़ी का वृक्ष विशेषकर मरू क्षेत्र में पाया जाता हैं, इस वृक्ष को खेजड़ी, जांट/जांटी, सांगरी के नाम से भी जाना जाता है खेजड़ी का वृक्ष भरी गर्मी में भी हरा रहता है क्योंकि इस वृक्ष की जड़े धरातलीय पानी का अवशोषण कर इसको हरियाली प्रदान करता है।यह वृक्ष पानी के तेज बहाव व कटाव को रोकने का काम भी करता है साथ ही इस वृक्ष की पत्तियां जमीन को उपजाऊ बनाने एवं उपजाऊ मिट्टी को स्थिरता प्रदान करने का काम करती है, इसके अलावा इस वृक्ष से फल के रूप में सांगरी प्राप्त होती है जिसकी बहुत स्वादिष्ट व पोष्टिक सब्जी बनाई जाती है इसकी पत्तियां चारे का काम करती है जिसे लूंग कहा जाता है। और इसकी मजबूत लकड़ी जलाने व फर्नीचर बनाने के काम भी आती है। इसकी एक विशेषता यह भी है कि यह 24 घंटे ऑक्सीजन प्रदान करता है। प्रक्रिया हिंदुस्तानी ने बताया की "खेजड़ी लगाओ राजस्थान बचाओ" कार्यक्रम का शुभारंभ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा किया जाएगा।