YuvaBharatNews जयपुर ,राजस्थान
Publised Date : Wednesday Apr 12, 2023
जयपुर | मंगलवार 11 अप्रैल को गुर्जर कॉलोनी, कालवाड़ रोड, झोटवाड़ा, जयपुर में आयोजित रक्तदान शिविर में श्री दीनदयाल जी जाखड़ ( संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक- टीम वन्दे मातरम ) ने शिरकत की और रक्तदान करके समाज सेवा के इस पुण्य कार्य में अपना योगदान दिया.