राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लालपुरा झोटवाड़ा में एस.एम.सी/एस.डी.एम.सी दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री दीनदयाल जाखड़, संस्थापक एवं मुख्य संयोजक, टीम वंदे मातरम् एवं विशिष्ट अतिथि महेंद्र यादव, सरपंच, लालपुरा पंचायत रहे।
कार्यक्रम में पंचायत के वार्ड पंच,बड़े बुजुर्ग, महिलाएं, व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजा एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। तथा अतिथियों का साफा पहनाकर स्वागत किया।
दीनदयाल जाखड़ ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, लालपुरा को गोद लेने का निर्णय लिया। साथ ही विद्यालय के जीर्णोद्धार के लिए 5,00,000 /- सहयोग राशि देने की घोषणा की।