जयपुर। टीम वन्देमातरम द्वारा बहुत ही कम समय में बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है आपको बता दें कि ट्रस्ट द्वारा "हरित राजस्थान मिशन" चलाया जा रहा है, जिसमें प्रतिवर्ष ग्राम पंचायत वार, विद्यालय, मंदिर, श्मशान घाट, पंचायत समिति परिसर, क्षेत्रों में फलदार एवं छायादार वृक्षारोपण किया जाता रहा है।
वन्देमातरम प्राइड ऑफ़ नेशन ट्रस्ट द्वारा "हरित राजस्थान" कार्यक्रम की कड़ी में 26/08/2022 को झोटवाड़ा विधानसभा की ग्राम पंचायत पचार के शमशान घाट में 70 पौधे तथा गोशाला में 650 पौधे लगाए गए।
ट्रस्ट के मिशन को पूरा करने में शामिल सभी लोगों का ट्रस्ट तहे- दिल से आभार व्यक्त करता है।
वंदे मातरम द प्राइड ऑफ नेश न ट्रस्ट हेल्पडेस्क नंबर (Helpdesk)
इस अभियान से जुड़ने के लिए ट्रस्ट की वेबसाइट https://vandemataramindia.com या नंबर 7849881370 पर सम्पर्क कर ट्रस्ट के सदस्य बन सकते हैं, या अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते।