वंदे मातरम, द प्राइड ऑफ नेशन ट्रस्ट भारत के सबसे बहुचर्चित ट्रस्ट में से एक है ट्रस्ट द्वारा द प्राइड ऑफ नेशन अवार्ड 2022 में नॉमिनेशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं इस अवार्ड में सभी तरह की संस्थाएं एवं व्यक्ति नॉमिनेशन कर सकते हैं।
ट्रस्ट द्वारा निम्न क्षेत्र में कार्य कर रही संस्थाएं एवं व्यक्तियों से नॉमिनेशन मांगा गया है यह क्षेत्र शिक्षा एवं शिक्षण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, समाज सेवा, पर्यावरण एवं वन संरक्षण, कला एवं साहित्य, व्यापार जगत, तकनीकी एवं विज्ञान,उत्कृष्ट खेल, होटल एवं पर्यटन, महिला एवं जन सुरक्षा कृषि व पशुपालन, बहादुरी व वीरता एवं अन्य क्षेत्र है। नॉमिनेशन दिनांक 15 दिसम्बर 2022 से शुरू हो गए हैं जिसकी अंतिम तिथि 15 जनवरी 2023 है देश के समाज हित धारकों द्धारा इस अवार्ड कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए ताकि यह अवार्ड आपको देश के श्रेष्ठतम पुरस्कारों में उपलब्धि दिला सके,और आप अपने आपको गौरवान्वित महसूस करें। ट्रस्ट द्वारा विजेता को प्रमाण पत्र एवं अन्य लाभ दिए जाएंगे।
अवार्ड में भाग लेने के लिए वेबसाइट www.theprideofnation.com पर जाकर नामांकन किया जा सकता है अवार्ड के लिए ट्रस्ट ने तीन स्तर राष्ट्रीय स्तर, राज्य स्तर एवं जिले स्तर के लिए आवेदन मांगा है ।
नॉमिनेशन के बाद नॉमिनी को न्यूनतम 20 पात्र अनुशंसा कराना अनिवार्य है । नॉमिनेशन के बाद "पात्र अनुशंसा लिंक" नॉमिनी के रजिस्टर्ड ईमेल पर भेज दिया जाएगा। अवार्ड के नियमों के दिशानिर्देशों को जानने के लिए वेबसाइट www.theprideofnation.com से जानकारी प्राप्त की जा सकती है ।
ट्रस्ट से प्राप्त जानकारी के अनुसार अवार्ड से प्राप्त राशि को ट्रस्ट द्वारा विभिन्न सामाजिक कार्यों एवं समाज हित के लिए खर्च किया जाएगा।