जयपुर। होटल आपणो राजस्थान,सीकर रोड, हरमाड़ा जयपुर(राज.) में रविवार रात टीम वन्देमातरम की तरफ से दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। वन्देमातरम ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी एवं संस्थापक श्री दीनदयाल जाखड़ की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में एक-दूसरे को तिलक लगाकर शुभकामना दी, अध्यक्ष जी ने नई युवा सोच को बढ़ावा देने के साथ-साथ उनके साथ हाथ से हाथ मिलाकर चलने की बात कहीं और नव-निर्वाचित सरपंचो के काम के प्रति निष्ठा को सराहा |
टीम वन्देमातरम जयपुर के संरक्षक प्रक्रिया शर्मा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से आपसी प्रेम और भाईचारा बढ़ता है। वरिष्ठ कार्यकर्ता अमर सिंह जी व टीम वन्देमातरम के मुख्य प्रवक्ता अरविन्द राज हिंदुस्तानी ने कहा कि स्नेह मिलन समारोह से सामाजिक समरसता बढ़ती है। कहा कि राम का जीवन हमें एक-दूसरे की मदद की प्रेरणा देता है। टीम वन्देमातरम ने जरूरतमंद लोगों व उनके बच्चों को कपड़े व मिठाइयां देकर दिवाली का पर्व मनाया। समारोह में टीम वन्देमातरम के सदस्य, प्रशासनिक अधिकारीगण एवं झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मण्डाभोपावास के सरपंच श्री महेंद्र कुमार यादव, बोयथावाला ग्राम पंचायत के सरपंच श्री सीताराम सैनी, श्री राजेश शर्मा (सचिव) निवारू ग्राम पंचायत, श्री विष्णु चंदेल (ग्राम विकास अधिकारी) कालवाड़ ग्राम पंचायत आदि मौजूद रहे।