वंदे मातरम द प्राइड ऑफ नेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित हरित राजस्थान अभियान के तहत झोटवाड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत निवारू में विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण
YuvaBharatNews जयपुर ,राजस्थान
Publised Date : Tuesday Sep 21, 2021
वंदे मातरम द प्राइड ऑफ नेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित हरित राजस्थान अभियान के तहत झोटवाड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत निवारू में मोक्ष धाम में 40 पेड़ तेजाजी मंदिर में 5 पेड़ और प्राथमिक विद्यालय में 30 पेड़ लगाए गए जहां निवारू ग्राम पंचायत के सरपंच सुरेंद्र जी उपसरपंच सुवालाल जी वार्ड पंच मोतीलाल जी सरोज जी पहलाद जी नरसिंह जी मदन लाल जी एवं पंचायत समिति सदस्य दिनेश जी समाजसेवी किशन जी महेश जी गोपाल जी के साथ टीम लीडर प्रक्रिया हिंदुस्तानी राष्ट्रीय प्रवक्ता अरविन्द राज हिंदुस्तानी अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। ट्रस्ट द्वारा पीपल, बरगद, नीम, शीशम गुलमोहर व अन्य पेड़ लगाए गए जहां पंचायत के सदस्यों द्वारा लगाए गए पेड़ों की देखरेख की जिम्मेदारी ली गई।