हिंगोनिया गौशाला, जयपुर में हुआ गौ सेवा कार्यक्रम
YuvaBharatNews जयपुर ,राजस्थान
Publised Date : Saturday Mar 06, 2021
वन्देमातरम दी प्राइड ऑफ़ नेशन ट्रस्ट ने भारतीय पशुपालन के सहयोग से बारिश के दिनों में हिंगोनिया गौशाला में पशु स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के सहयोग से गौ सेवा का कार्य किया। ट्रस्ट के इस सेवा भाव से प्रभावित होकर हिंगोनिया गौशाला के संचालक श्री कृष्ण बलराम सेवा ट्रस्ट के प्रबंधक श्री राधा गोपाल दास जी ने दिनांक 13 सितम्बर 2019 को सम्मान समारोह का आयोजन किया। आयोजन गौशाला परिसर में स्थित सुरभि सभागार में किया गया। आयोजन की शुरुआत झण्डारोहण कार्यक्रम एवं सामूहिक वन्देमातरम गायन से की गयी। कार्यक्रम में अक्षय पात्र फाउंडेशन के प्रेसिडेंट श्री गोविन्द दासा ने गौसेवा के महत्व के बारें में बताया। कार्यक्रम में ट्रस्ट के श्री अरविन्द राज हिन्दुस्तानी एवं भारतीय पशुपालन निगम की तरफ से श्री हेमंत कुमार जी उपस्थित रहे। मंच का संचालन गौशाला के प्रबंधक श्रीराधा गोपाल दासा द्धारा किया गया। ट्रस्ट द्धारा गौशाला में आयोजित सम्मान समारोह में कार्यकर्ताओं हेतु नि:शुल्क जलपान की व्यवस्था भी की गयी।