danik bhaskar सरकारी क्षेत्र में रोजगार ,रोजगार सूचना
Publised Date : Thursday Sep 12, 2024
Tata Capital Limited ने सेल्स मैनेजर की वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट के ऊपर सेल्स को बढ़ाने और बिजनेस टार्गेट को अचीव करने की जिम्मेदारी होगी। यह वैकेंसी लोन डिपार्टमेंट में है।
रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी :
- सेल्स नंबर को एग्रेसिवली बढ़ाना और क्रॉस सेलिंग के जरिए रिटेल लोन प्रोडक्ट्स के लिए बिजनेस टार्गेट अचीव करना।
- रिटेल लोन प्रोडक्ट्स के लिए कंपनी के कस्टमर्स के बेस को बनाए रखना और उसे एक्सपैंड करना।
- नेटवर्क के जरिए सेल्स को मैक्सिमाइज करना।
- सेल्स के लिए ग्राउंड लीड जनरेशन एक्टिविटी पर टीम के साथ अलाइन करना।
- सही ट्रेनिंग, मोटिवेशन और स्ट्रेटजी के डेवलपमेंट के लिए टीम को लीड और सुपरवाइज करना।
- कंपनी के जरिए डिजाइन किए गए सिस्टम के अनुसार सभी ऑडिट में आरबीआई नियमों के साथ-साथ प्रक्रियाओं और नीतियों का अनुपालन सुनिश्चित करना।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- इस पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना चाहिए।
एक्सपीरियंस :
- कैंडिडेट के पास 5 सालों का एक्सपीरियंस होना चाहिए।
सैलरी स्ट्रक्चर :
- अलग-अलग सेक्टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एम्बीशन बॉक्स (AmbitionBox) के मुताबिक, Tata Capital Limited में सेल्स मैनेजर की सलाना एवरेज सैलरी 6.5 लाख रुपए तक हो सकती है।
जॉब लोकेशन :
- इस पोस्ट की जॉब लोकेशन कोटा, राजस्थान है।
ऐसे करें अप्लाई :
- कैंडिडेट्स नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके इस पोस्ट पर अप्लाई कर सकते हैं।
Apply Now
कंपनी के बारे में :
- टाटा कैपिटल लिमिटेड (TCL), टाटा ग्रुप की मेन फाइनेंशियल सर्विस कंपनी है। यह टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड की एक सहायक कंपनी है। ये नॉन-डिपॉजिट एक्सेप्ट करने वाली कोर इनवेस्टमेंट कंपनी (CIC) के रूप में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के साथ रजिस्टर्ड है। ये कॉमर्सिअल फाइनेंस, कंज्यूमर लोन, मनी सर्विसेस और टाटा कार्ड्स आदि के लिए काम करती है।