danik bhaskar सरकारी क्षेत्र में रोजगार ,रोजगार सूचना
Publised Date : Wednesday Sep 11, 2024
प्रोफेशनल सर्विस कंपनी, Accenture ने कस्टमर सर्विस रिप्रेजेन्टेटिव के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स को कस्टमर्स की समस्याओं और प्रश्नों के सॉल्यूशन प्रोवाइड करना होगा।
रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी :
- कस्टमर सर्विस रिप्रेजेन्टेटिव के रूप में कैंडिडेट्स को कस्टमर्स की समस्याओं और प्रश्नों के सॉल्यूशन प्रोवाइड करने के लिए फंक्शनल, टेक्निकल और एडमिनिस्ट्रेटिव सहायता देनी होगी।
- कैंडिडेट को अपनी टीम और सुपरवाइजर से इंटरैक्शन करना होगा।
- कैंडिडेट को डेली वर्क टास्क पर डिटेल से मॉडरेट लेवल के इंस्ट्रक्शन और नए असाइनमेंट पर डिटेल्ड इंस्ट्रक्शन प्रोवाइड किए जाएंगे।
- एक टीम का पार्ट बने रहते हुए कैंडिडेट को इंडिविजुअल कॉन्ट्रिब्यूटर बनना होगा।
- कैंडिडेट को रोटेशनल शिफ्ट में काम करना होगा।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- इस पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट को किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना चाहिए।
एक्सपीरियंस :
- कैंडिडेट्स के पास 3 सालों का एक्सपीरियंस होना चाहिए।
सैलरी स्ट्रक्चर :
- अलग-अलग सेक्टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एम्बीशन बॉक्स (AmbitionBox) के मुताबिक, Accenture में कस्टमर सर्विस रिप्रेजेन्टेटिव में सालाना एवरेज सैलरी 4 लाख रुपए तक हो सकती है।
जरूरी स्किल्स :
- प्रेशर में परफॉर्म करने की क्षमता होनी चाहिए।
- टीम के साथ मिलकर अच्छा काम करने की क्षमता होनी चाहिए।
- एडॉप्टेबल और फ्लेक्सिबल होना चाहिए।
- क्विक लर्नर होना चाहिए।
- प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स होनी चाहिए।
जॉब लोकेशन :
- इस पोस्ट की जॉब लोकेशन गुरुग्राम, हरियाणा है।
अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक :
- आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Apply Now
कंपनी के बारे में :
- Accenture डिजिटल, क्लाउड और सेक्योरिटीज में लीडिंग ग्लोबल प्रोफेशनल सर्विस कंपनी है। इसका हेडक्वार्टर डबलिन, आयरलैंड में है। यह एक आयरिश-अमेरिकी कंपनी है, जो इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) सर्विसेज और कंसल्टिंग में विशेषज्ञता रखती है। फॉर्च्यून ग्लोबल 500 कंपनी के अनुसार, इसने 2023 में $64.1 बिलियन का रेवेन्यू दर्ज किया। एक्सेंचर के मौजूदा क्लाइंट्स में फॉर्च्यून ग्लोबल 100 के 91 और फॉर्च्यून ग्लोबल 500 के तीन-चौथाई से अधिक कंपनियां शामिल हैं। 2022 तक, एक्सेंचर को सबसे बड़ी कंसल्टिंग फर्म माना जाता रहा है। कंपनी के 6,99,000 से अधिक एम्प्लॉई प्रतिदिन 120 से अधिक देशों में कस्टमर्स को सर्विसेस देते हैं।