danik bhaskar सरकारी क्षेत्र में रोजगार ,रोजगार सूचना
Publised Date : Monday Sep 02, 2024
इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) ने कॉन्स्टेबल (ट्रांसपोर्ट/ केनेलमैन) एवं हेड कॉन्स्टेबल (वेटरनरी) पदों के लिए आवेदन की विंडो को दोबारा ओपन कर दिया गया है। इन पदों के लिए आवेदन की विंडो 30 अगस्त 2024 को दोबारा ओपन की गई है और 29 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
पहले आवेदन 12 अगस्त से आवेदन शुरू किए गए थे। ऐसे कैंडिडेट्स जो पहले आवेदन कर चुके हैं, उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी। आईटीबीपी की ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन करना होगा।
वैकेंसी डिटेल्स :
- हेड कॉन्स्टेबल ड्रेसर वेटरनरी (मेल/ फीमेल): 9 पद
- कॉन्स्टेबल एनिमल ट्रांसपोर्ट (मेल/ फीमेल): 115 पद
- कॉन्स्टेबल केनेलमैन (ओनली मेल): 4 पद
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास किया हो।
- हेड कॉन्स्टेबल ड्रेसर वेटरनरी और कॉन्स्टेबल केनेलमैन के लिए 10वीं पास के साथ आईटीआई/ पैरा वेटरनरी कोर्स/ वेटरनरी में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा किया हो।
आयु सीमा :
- न्यूनतम : 18 वर्ष।
- अधिकतम : पदानुसार 25/ 27 वर्ष।
- ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
- आयु की गिनती 10 सितंबर 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
फीस :
- जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस : 100 रुपए
- एससी/ एसटी/ एक्स सर्विसमैन/ महिला उम्मीदवार : नि:शुल्क
सिलेक्शन प्रोसेस :
- फिजिकल टेस्ट
- रिटन एग्जाम
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- मेडिकल टेस्ट
सैलरी :
- हेड कॉन्स्टेबल ड्रेसर वेटरनरी : 25,500 - 81,100 रुपए प्रतिमाह
- कॉन्स्टेबल एनिमल ट्रांसपोर्ट, कॉन्स्टेबल, केनेलमैन : 21,700 - 69,100 रुपए प्रतिमाह
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाएं।
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स सिग्नेचर,फोटो, आईडी प्रूफ अपलोड करें।
- एप्लिकेशन फीस का भुगतान करें।
- फॉर्म सब्मिट करें। इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।
ऑनलाइन आवेदन लिंक
ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक