नमस्कार, जॉब एंड एजुकेशन बुलेटिन में आपका स्वागत है… आज टॉप स्टोरी में बात होगी MBBS कोर्स में पासिंग मार्क्स को लेकर NMC के नए नोटिस की। जानेंगे भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में निकली वैकेंसी के बारे में और बताएंगे कि चीन में हुए एशियाड गेम्स में कौन रहा टॉप पर…
टॉप स्टोरी
1. NMC ने पासिंग मार्क्स घटाने का फैसला वापस लिया
नेशनल मेडिकल कमीशन यानी NMC ने 6 अक्टूबर को MBBS के लिए पासिंग मार्क्स 40 पर्सेंट करने का अपना फैसला वापस ले लिया है। NMC ने कहा कि एक्सपर्ट कमेटी के विचार के बाद ये फैसला लिया गया है कि MBBS कोर्स के लिए पासिंग मार्क्स 40 पर्सेंट करना संभव नहीं है।
इससे पहले 1 सितंबर को कमीशन ने 2 पेपर वाले सब्जेक्ट्स में पासिंग मार्क्स 50 पर्सेंट से कम करके 40 पर्सेंट तय कर दिए थे। स्टूडेंट्स ने इस फैसले का स्वागत भी किया था, मगर अब एक महीने बाद ही कमीशन ने अपना फैसला वापिस ले लिया।
2. बिहार के कॉलेज में लड़की-लड़कियों के साथ बैठने पर पाबंदी
बिहार के सिवान में मौजूद जाकिया अफाक PG इस्लामिया कॉलेज ने लड़के-लड़कियों के एक साथ बैठने पर पाबंदी लगा दी। कॉलेज की तरफ से एक नोटिस जारी किया गया, जिसमें लिखा है कि अगर छात्र-छात्राओं को एक साथ बैठे या हंसी मजाक करते देखा गया तो उनका इनरोलमेंट कैंसिल कर दिया जाएगा। ये इस तरह का पहला मामला है जब किसी को-एड कॉलेज में लड़के और लड़कियों को साथ बैठने या बात करने से मना किया गया है।
कॉलेज ने आधिकारिक नोटिस जारी किया।
कॉलेज का कहना है कि कैंपस में डिसिप्लिन और क्लासेज़ में रेगुलर अटेंडेंस मेनटेन करने के लिए ऐसा करना जरूरी है। वहीं, कॉलेज के इस फैसले का वुमन राइट्स एक्टिविस्ट्स विरोध भी कर रहे हैं। उनका कहना है कि लड़के-लड़कियों को अगर कॉलेज में साथ घुलने-मिलने पर पाबंदी होगी तो उन्हें जरूरी एक्सपोजर नहीं मिल पाएगा।
टॉप जॉब्स
1. AIIMS कल्याणी में 120 वैकेंसी
पश्चिम बंगाल के AIIMS कल्याणी में जूनियर इंजीनियर और डायटीशियन समेत अन्य पदों पर 120 भर्तियां (alpha gfx)निकली हैं। कैंडिडेट्स aiimskalyani.edu.in पर जाकर अप्लाय कर सकते हैं। ऐज लिमिट 18 से 35 साल और अप्लाय करने की लास्ट डेट 13 अक्टूबर है।
2. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में 350 पदों पर भर्ती
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड यानी BEL में प्रोबेशनरी इंजीनियर और प्रोबेशनरी ऑफिसर के लिए 350 पदों पर भर्ती निकली है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट bel-india.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।ऐज लिमिट 25 से 30 साल और अप्लाय करने की लास्ट डेट 28 अक्टूबर है।
सरकारी नौकरी की और जानकारी के लिए यहां क्लिक करें...
करेंट अफेयर्स
1.एशियाड गेम्स में चीन टॉप पर
चीन के हांगझोऊ शहर में 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक हुए 'एशियाड-2022' में मेजबान चीन 383 मेडल जीतकर टॉप पर रहा। चीन ने 201 गोल्ड, 111 सिल्वर और 71 ब्रॉन्ज मेडल जीते। इसमें भारत 37 साल बाद टॉप-5 रैंक में पहुंचा है। भारत के 653 प्लेयर्स ने कुल 107 मेडल देश को दिलाए हैं। इनमें से 28 गोल्ड मेडल हैं।
2.राजस्थान सरकार ने विधान सभा चुनाव से पहले 3 नए जिले बनाने की घोषणा
राजस्थान के मुख्यमंत्री ने राज्य में 3 नए जिलों की घोषणा कर दी। इसके साथ ही अब राजस्थान में कुल 53 जिले हो गए हैं। इन नए जिलों का नाम मालपुरा, सुजानगढ़ और कुचामन सिटी है। सीएम गहलोत ने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी थी। उनका कहना था कि ये फैसला जनता की डिमांड और हायर लेवल कमेटी के मशवरे के बाद लिया गया।
https://dainik-b.in/NlFYT3K4JDb
हर दिन के और करेंट अफेयर्स जानने के लिए यहां क्लिक करें...
द हिंदू हिंदी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...