वंदे मातरम् ट्रस्ट द्वारा बहुत ही कम समय में बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है आपको बता दें कि ट्रस्ट द्वारा "हरित राजस्थान मिशन" चलाया जा रहा है, जिसमें प्रतिवर्ष ग्राम पंचायत वार, विद्यालय, मंदिर, श्मशान घाट, पंचायत समिति परिसर, क्षेत्रों में फलदार एवं छायादार वृक्षारोपण किया जाता रहा है, और इसी कड़ी में दिनांक 10/8/2022 को ग्राम पंचायत बोयथावाला में वंदे मातरम द प्राइड ऑफ नेशन ट्रस्ट ने अपनी टीम के साथ प्रशासनिक अधिकारियों व ग्राम पंचायत सदस्य सरपंच जी के साथ मिलकर वृक्षारोपण संपन्न किया |
वंदे मातरम द प्राइड ऑफ ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे " हरित राजस्थान कार्यक्रम " की कड़ी में दिनांक 10/08/2022 को झोटवाड़ा विधानसभा के ग्राम पंचायत बोयथावाला में430 पौधे लगाए गए।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में सरपंच, प्रधान,बी.डी.ओ, सचिव, पंच, ग्रामवासी एवं वंदे मातरम टीम शामिल रहे।
ट्रस्ट के मिशन को पूरा करने में शामिल सभी लोगों का ट्रस्ट तहे- दिल से आभार व्यक्त करता है।
for donate visit now:
वंदे मातरम द प्राइड ऑफ नेश न ट्रस्ट हेल्पडेस्क नंबर (Helpdesk)
इस अभियान से जुड़ने के लिए ट्रस्ट की वेबसाइट https://vandemataramindia.com या नंबर 7849881370 पर सम्पर्क कर ट्रस्ट के सदस्य बन सकते हैं, या अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते।