टेक्नोलॉजी कारोबार
भास्कर ओरिजिनल:दोपहिया इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए गेमचेंजर होगा यह साल, एथर और ओला के ई-स्कूटर करेंगे कारनामा
बढ़ते प्रदूषण और महंगे होते पेट्रोल की वजह से इलेक्ट्रिक स्कूटर अच्छे विकल्प माने जाते हैं। लेकिन 10 साल पहले आए 25 किमी/घंटे की अधिकतम स्पीड और घटिया बैटरी वाले ई-स्कूटर का एक्सपीरियंस भारतीय ग्राहकों के लिए इतना खराब रहा है कि उनका विश्वास दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों पर जम नहीं पा रहा है।