ताजा खबरें देश विशेष
ग्राउंड रिपोर्ट‘उमेश पाल को मारूंगा, टीवी पर चलेगा’; चल रहा बुलडोजर:अतीक के घर बने मलबे का ढेर, नौकर बोला- अपना टाइम आएगा
22 नवंबर 2018 का दिन था। UP के बाहुबली अतीक अहमद ने जमीन के झगड़े में अपने ही गुर्गे रहे जैद को पिटवाया। उसे शक था कि जैद, उमेश पाल के उकसावे के बाद उस जमीन को हड़प रहा था, जिस पर अतीक की नजर थी। इसी दौरान अतीक ने कहा था- ‘जिस दिन उमेश पाल को मरवाऊंगा, टीवी पर 15 दिन यही चलेगा।’