ताजा खबर विदेश जगत
भास्कर एक्सप्लेनर सबसे अमीर देश अमेरिका क्या डिफॉल्ट होने वाला है:बाइडेन ने ऑस्ट्रेलिया दौरा रद्द किया; भारत पर इससे कितना असर?
कर्ज में डूबा अमेरिका कंगाल होने से कुछ ही दिन दूर है। राष्ट्रपति जो बाइडेन इतने उलझे हैं कि उन्होंने 24 मई की ऑस्ट्रेलिया विजिट कैंसिल कर दी, जहां क्वाड मीटिंग होनी थी। वो G-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने जापान के हिरोशिमा पहुंचे थे। वहीं चारों राष्ट्र प्रमुखों ने मिलकर क्वाड की बैठक भी कर ली।