पाली राजस्थान
कुत्तों ने तेंदुए को दौड़ाया, VIDEO:जंगल से शहर में घुसा तो पीछे पड़ गए कुत्ते, दुम दबाकर भागा तेंदुआ
जंगल से एक तेंदुआ बाजार में आ गया। यहां काफी देर तक गलियों में घूमता रहा। इसी दौरान कुत्ते उसे देखकर भौंकने लगे और उसके पीछे पड़ गए। कुत्तों को देख तेंदुआ डर गया और वहां से भाग निकला।