राजनीति जयपुर राजस्थान
CM सलाहकार लोढ़ा बोले-नाखून कटवाकर शहीद बनना चाह रहे पायलट:कहा- पार्टी की मर्यादा में रहकर काम करें, CMO में चैंबर नहीं मिलने पर रुठ गए थे
सचिन पायलट को लेकर सीएम अशोक गहलोत खेमा अब हमलावर हो गया है। मुख्यमंत्री के सलाहकार और सिरोही से निर्दलीय विधायक सयंम लोढ़ा ने सचिन पायलट पर जवाबी हमला बोलते हुए चुनावी साल में पपेरलीक और बीजेपी राज के करप्शन का मुद्दा उठाने पर सवाल उठाए हैं।