रोचक खबरें जयपुर राजस्थान
जयपुर की मावा नान, ऐश्वर्या-सलमान जैसे सेलिब्रिटी दीवाने:चाय की थड़ी से बनाया 'फाइव स्टार' ढाबा, करोड़ों का कारोबार
जब घर के खाने से बोरियत होने लगती है तो लोग ढाबे का रुख करते हैं। अपने फेवरेट ढाबे पर पहुंचते ही आपने भी स्पेशल तड़का दाल, तंदूरी रोटी, चटनी, स्पेशल लस्सी वगैरह कई डिलीशियस मेन्यू जरूर ट्राई किए होंगे।