Breaking News

राजस्थान
राजनीति जयपुर राजस्थान
भारत नव निर्माण पार्टी की "संविधान बचाओ जागृति लाओ" यात्रा का आज हुआ शुभारंभ |

26 अगस्त यानी कि आज सुबह 11:00 बजे भारत निर्माण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनदयाल जाखड़ ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया।


राजनीति जयपुर राजस्थान
असंवेदनशील गहलोत सरकार स्वतंत्रता सेनानियों के साथ भी किया धोखा !

राजस्थान में स्वतंत्रता सेनानियों के साथ हो रहा अन्याय, अब भारत नव निर्माण पार्टी दिलाएगी इन्साफ।


राजनीति जयपुर राजस्थान
भारत नव निर्माण पार्टी ने नए जिले कोटपूतली से शुरू किया सदस्यता अभियान।

BNNP राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनदयाल जाखड़ का हुआ भव्य स्वागत कोटपूतली में निकाली रैली ।


राजनीति जयपुर राजस्थान
शख्सियत दमदार हो तो बढ़ने लगते हैं दुश्मन भी, झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में सियासी उबाल अपने चरम पर है और यह साफ़ देखा जा सकता है।

टीम वंदे मातरम के सामाजिक कार्यों और भारत नव निर्माण पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से बौखलाए कथित कांग्रेसी कार्यकर्ता ने डाली आपत्तिजनक पोस्ट दीनदयाल जाखड़ को बताया दिनों का दलाल।


राजनीति जयपुर राजस्थान
शनिवार को लालपुरा की सरकारी स्कूल को लिया गोद और धरातल पर सोमवार से कार्य शुरू।

टीम वंदे मातरम के संस्थापक एवं भारत नव निर्माण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनदयाल जाखड़ ने की थी गोद लेने की घोषणा।


शिक्षा जगत जयपुर राजस्थान
लालपुरा गांव के सरकारी स्कूल की बदलेगी।

भारत नव निर्माण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लिया गोद।


शिक्षा जगत
धार्मिक समांचार
व्यक्ति विशेष
दिव्यांग शक्ति
दुर्घटना विशेष